Artist- Omprakash Amritanshu
“मेरी कहानी ये है कि मैनें बचपन में अखबार बेचा , संघर्ष को साक्षात देखा” – भारत अरोड़ा । मनुष्य जब से जन्म लेता है , संघर्ष उसके साथ हीं होता है । भले हीं वह अदृश्य होता है , परन्तु हर पल – हर जगह वह उसका साथ देता है । जीवन के कठिन से कठिन कामों में हमारा हाथ बंटाता है । चलना सिखाता है । दौड़ना सिखाता है । गिर कर संभालना भी यही सिखाता है । हमारी सोंच जैसी होती है , यह उसी रूप में हमारे साथ होता है । हम इसके बगैर नहीं चल सकते , ये हमारे बगैर कुछ नहीं । यह एक ऐसी ना दिखने वाली शक्ति है , जिसके बिना कोई लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता ।”
जवाब में भारत बताते है – “घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी । बीच में पापा मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गये थे । वे बहुत ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे । अब जो भी करनी थी , हमें हीं करनी थी । अपना भविष्य संवारने का कार्य अपने हीं कंधे पर था । फिर क्या था ? परिस्थिति को समझते हुए , हमलोग ने मोर्चा संभाला । अपने भविष्य की डोर अपने हाथ में ले लिया । एक तरफ मम्मी ने कपड़े सिलाई कर करके हमलोगों की जरूरतें पूरी करती । दूसरी तरफ में भी सुबह – सुबह अखबार बांटने निकल पड़ता । फिर , स्कूल जाता । किराए पर VCR और कैसेट चलाता था । इस तरह खेलते – कूदते – संघर्ष करते हुए पला – बढ़ा । हमारी मम्मी ने हमारे लिए बहुत कुछ किया । दर – दर की ठोकरें खाई ।अगर मम्मी नहीं रहती तो क्या होता पता नहीं ।”
“बड़ा होकर कालेज में दाखिला लिया । अब उसके लिए समय निकाल कर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगा । ट्यूशन पढ़ा – पढ़ा कर ग्रेजुएशन पूरा किया । पढ़ाई के दौरान हीं कम्प्यूटर का कोर्स भी किया । इस तरह संघर्षरत जीवन से आगे निकल दिल्ली के लिए निकल पड़ा ।”
“जीवन एक संघर्ष है ये हमेशा याद रखना चाहिए हमें । मेहनत का फल एक ना एक दिन मिलता है । किसी को देर से , तो किसी की जल्दी । हमें विश्वास रखना चाहिए । अपने मनोबल और हौसले को मजबूत रखना चाहिए । मैंने संघर्ष को साक्षात देखा है। और उसी को अपना दोस्त – हमदम बनाया । आज आपके सामने खड़ा हूं । जितनी भी सफलता मिली उसमें खुश हूं । लेकिन अभी भी प्रयास जारी है ।”
जीवन की हर परिस्थितियों का सामना करते हुए , जो आगे बढ़ता है वहीं सफल होता है । आप आगे बढोगे तो , स्वाभाविक है रुकावटें आएगी । अगर सकारात्मक पहलू से देखें तो इसके बगैर कोई लक्ष्य हासिल नहीं करता ।
भारत अरोड़ा का जन्म देहरादून में 30 नवंबर को हुआ । एक सफल और टैलेंटेड ग्राफिक डिजाइनर भारत फोटोग्राफी के भी शौकीन हैं । क़ाबिलियत भी है और जुनून भी ।अब इसे भी प्रोफ़ेशनल बनाने की संघर्ष जारी है । क्योंकि सकारात्मक सोंच हीं मनुष्य को लक्ष्य तक पहुंचता है ।
आपसे बात करके अच्छा लगा । भारत जी आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकानाएं। आप यूं हीं प्रगति के पथ पर चढ़ते रहो । हमारी यही कामना है।
आपका प्यार हीं हमें लिखने के लिए उत्साहित एवं प्रोत्साहित करता है । कृपया अपनी प्रतिक्रिया नीचे बॉक्स में अवश्य लिखें ।
ओमप्रकाश अमृतांशु
कृपया हमसे जुड़े – https://facebook.com/cartoondhun
https://twitter.com/cartoondhun
हम cartoondhun व्यंग्य चित्रों की आँगन में आपका स्वागत करते हैं..
Wish you a very Happy Birthday Bharat ji.
Wish you a very Happy Birthday Bharatji.
Wish you a very happy birthday, Bharat ji
Thanks OPG
Thanks karan
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.
बचपन में अखबार बेचा , संघर्ष को साक्षात देखा – भारत
प्रतिभावान सौरभ स्वतंत्र पत्रकार और शिक्षक की भूमिका में
अखिलेश पांडेय का जीवन एक रंगमंच
प्यारे देवेन्द्र खुशियों और मस्ती से भरा हो
वर्षों से शिक्षा की लौ जला रही है अनुराधा सिन्हा
Facebook
© cartoondhun 2019