Actor Satyakam Anand / Artist - Omprakash Amritanshu
अभिनेता सत्यकाम आनंद का caricature बना रहे हो ना । आरे वाह ! क्या बात है ? पर , इसी बात के लिए हमें क्यों पड़ती डांट है । कभी हमारा भी caricature बना दिया करो । मेरे ऊपर भी कभी दया दिखा दिया करो । ये वही है ना जिसे , सीरियल साईं बाबा में कुछ दिन पहले देखा था हमने । इनके अभिनय क्षमता को सराहा था सबने । भाई एकदम सत्य वाला अभिनेता है सत्यकाम । लेकिन , जितना मिलना चाहिए अभी उतना नहीं मिला है नाम । हमें तो आनंद मिलता है । इनके अभिनय को बार – बार देखने को दिल करता है …। ये फिल्मी – सिल्मी वाली लाइन भी बहुत जोखिम से भरी हुई है । छोटे – छोटे अभिनेताओं की सांसे कहीं ना कहीं अटकी हुई है ….।”
बकर – बकर बोले जा रहा था अनंत राम । और मैं सुनता रहा । साथ में करता रहा अपना काम । अनंत राम से कुछ साल पहले हुई थी दोस्ती । खाली समय में इसी के साथ मिलकर थोड़ी सी हो जाती है मस्ती ।
कहते हैं आरा जिला घर बा , कवन बात के गम बा । अभिनेता सत्यकाम आनंद का वर्षों से संघर्ष जारी है । आत्मविश्वास का पलड़ा बहुत हीं भारी है । कभी TV सीरियलों में दिख जाते है । ढूंढो तो किसी ‘ सावधान इंडिया ‘ के एपिसोड में भी मिल जाते हैं । पर , हर अभिनेता का सपना होता है बड़े पर्दे पर आने का । बड़े – बड़े ब्रांडेड एक्टरो संग काम करने का । क्योंकि बड़े कैनवस पर काम करने का मजा हीं कुछ और है । इसी के लिए तो वर्षों से चल रही भागा – दौड़ है ।
आरा का मौलाबाग उत्साह से भर जाता है । जब अभिनेता सत्यकाम आनंद का पैर मुहल्ले में पड़ जाता है । आरा के नुक्कड़ों और नागरी प्रचारिणी सभागार में नाटक करते रहे । और एक दिन अचानक दिल्ली के लिए निकल पड़े । एक तो अपने अभिनय क्षमता को और गति देने की जुनून थी । दूसरी अभिनय के बारीकियों को निखार कर उसे करनी जुम थी । क्योंकि शार्टकट का रास्ता इन्हें भी ना पसंद है । ये रास्ते कुछ दिनों बाद हो जाते बंद है ।
फिल्म ‘ गैंग ऑफ वासेपुर ‘ में जिसने जेपी सिंह को देखा होगा । कितने दिनों तक अभिनेता सत्यकाम आनंद को याद रखा होगा । हमने भी एक caricature बना दिया । कम से कम इन्हें याद तो कर लिया । अभी शार्ट फिल्म ‘Humen bumb ‘ के लिए ‘ दादा साहब फाल्के ‘ अवार्ड से नवाजा गया । संघर्षमय जीवन तरो ताजा हो गया । बड़े पर्दे की आने वाली फिल्म ‘ मार्कशीट ‘ है । यही तो एक अभिनेता सत्यकाम के हौसले की जीत है । आनंद से भर जाता है मन , जब पसीने की कीमत मिलने लगती है । जीवन में खुशियों की लहर दौड़ने लगती है ।
आज 11 जुलाई है । हाँ तो । तो क्या ? आज सत्यकाम आनंद का है जन्मदिन । मुझे याद होता है यह दिन । माफ़ करना हमारी शुंकामना संदेश दूसरों से थोड़ी होती है भिन्न । इसके लिए ना होना यार खिन्न । Portrait तो बहुत बनाया , सोचा इस बार caricature बना देता हूं । आपके जन्मदिन पर ये भी एक कला के भाव सौगात देता हूं । आप अभिनेता हो , मैं भी एक छोटा सा कलाकार । लेकिन , हम दोनों के पास है अनेकों भाव के भंडार ।
प्रगति पथ पर आप बढ़ो । कभी पीछे ना मुडो । जन्मदिन पर यही संदेश है । आप मंजिल को अपनी मुट्ठी में भरो ।
आपका प्यार हीं हमें लिखने के लिए उत्साहित एवं प्रेरित करता है । कृपया नीचे अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें ।
ओमप्रकाश अमृतांशु
कृपया हमसे Facebook और Twitter पर जुड़ें । धन्यवाद 🙏
हम cartoondhun व्यंग्य चित्रों की आँगन में आपका स्वागत करते हैं..
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.
संगीतकार मधुकर आनंद सिंगर बन मचा रहे हैं धमाल
ठहाका ! मारते लोग रविन्द्र भारती की दाढ़ी पर
अभिनेता सत्यकाम आनंद का caricature बना
आरा का लाल विष्णु शंकर का कमाल देखो
राजेश भोजपुरिया को मातृभाषा और संस्कृति से जमीनी जुड़ाव
Facebook
© cartoondhun 2019