अभिनेता - निर्देशक विष्णु शंकर ‘बेलु’ / Artist - Omprakash Amritanshu
आरा का लाल विष्णु शंकर का कमाल देखो , इनसे कुछ ऊर्जा – एनर्जी उधार लेलो । कभी थकते नहीं और ना कभी रुकते हैं । पहाड़ जैसे बाधाओं के सामने भी ना कभी झुकते हैं । हर रुकावटें को पार करने की तरकीब जानते हैं । हम आरा का लाल ऎसे थोड़ी ना बुलाते हैं । इनके नाम में विष्णु और शंकर है । हौसले की बात ना पूछो इनके अन्दर ये चीज बंपर है । कमाल का आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर व्यक्तित्व । तभी तो भोजपुरी फिल्मों में बना हुआ है एक अलग से अस्तित्व । आरा छोड़ मुंबई में जम कर डेरा जमाया , रंगमंच के रास्ते फिल्मों में किस्मत आजमाया ।
कहते हैं अगर काम से सच्ची मुहब्बत कर लिया , तो समझो आप ने मंजिल को मुट्ठी में भर लिया । लेकिन उसके लिए एक – एक सीढ़ी पर ईमानदारी से चढ़ने की आवश्यकता होती है । जो चढ़ने में सफल हो जाता है , ये खूबसूरत मंजिल उसी की हो जाती है । जुनून और आत्मविश्वास की ताकत पहचान दिलाती है । आपको जमीन से उठाकर आसमान पर बैठाती है ।
अभिनय कला हर किसी के पास नहीं होती । ये अन्दर की बात है सभी में निखार नहीं होती । कलाकार के दिलों में बहार झूमता हैं हर पल । जिसने इसे आत्मसात कर लिया , उसे समाज चूमता है हर पल । कला और कलाकार समाज के लिए होता है । नए उत्साह की तलाश में जीवन लगता है ।
आज नाज कर रहा है आरा का महादेवा रोड । क्योंकि विष्णु शंकर खड़े हैं जीवन के जिस मोड़ । एक तो संघर्ष के जोर से तोड़ दिया हर बाधा । दूसरा आँखों हीं आँखों में सिर्फ लक्ष्य को साधा । निकल पड़ा अपने रास्ते सबको पीछे छोड़ । माता आरण्य देवी को हृदय से हाथ जोड़ । मिला आशीर्वाद माता रानी का । चर्चा होने लगी इनके अभिनय के पानी का । आरा का लाल है विष्णु , एक्टिंग कला में गजब का मालामाल है । अभिनय के करारा प्रहार से नहीं छोड़ते किसी को । अपने भाव में दबोच लेते है , जो सामने आए उसी को । ये प्रतिभा बैठे – बिठाए मोल नहीं मिलती । बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं , सबके रगो में यूं नहीं दौड़ती ।
वैसे तो हर दिन भोजपुरी इंडस्ट्री में लोग आते है और चले जाते है । लेकिन टिकते वही हैं जो दर्शकों के मन को भाते है । विष्णु शंकर का एक्टिंग कमाल है । जैसे लगता कि भोजपुरी अंचल को मिला उपहार है । ये वही आरा का लाल है जो पहले मिमिक्री करता था । मंच से लोगो को हंसाने में कभी विफल तो कभी सफल होता था । आज सिनेमाई फलक पर अपनी जलवा दिखा रहा है । सबके दिलों में पैठ बना रहा है ।
“पिया के घर प्यारा लगे” पहली भोजपुरी सिनेमा से प्यार मिला । दर्शकों से मिला बहुत बड़ा सौगात । फिर क्या था कदम कहीं रुके नहीं , ये आंखें पीछे मुड़कर देखी नहीं । विष्णु शंकर आज एक्टर भी हैं , और निर्देशक भी । ये मेहनत की बूंद है जो मोती की तरह चमक रही है । भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में दमक रही है ।
‘जानु मेरी जान’ को भोजपुरी फिल्मी पर्दे पर अपार सफलता मिली । अब 5 जुलाई को YouTube पर भी रिलीज़ होकर सबके दिलों में खिली । एक ओर इस फिल्म के निर्देशक बन कर विष्णु शंकर ‘बेलु’ ने अपनी प्रतिभा दिखाई। तो दूसरी तरफ एक्टिंग देख दर्शकों ने ताली बजाई ।
आज 7 जुलाई को विष्णु का जन्मदिन है । हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं ।
आपका प्यार ही हमें लिखने के लिए उत्साहित एवं प्रेरित करता है । कृपया नीचे अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें ।
ओमप्रकाश अमृतांशु
कृपया हमसे Facebook और Twitter पर भी जुड़ें । धन्यवाद 🙏
हम cartoondhun व्यंग्य चित्रों की आँगन में आपका स्वागत करते हैं..
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.
संगीतकार मधुकर आनंद सिंगर बन मचा रहे हैं धमाल
ठहाका ! मारते लोग रविन्द्र भारती की दाढ़ी पर
अभिनेता सत्यकाम आनंद का caricature बना
आरा का लाल विष्णु शंकर का कमाल देखो
राजेश भोजपुरिया को मातृभाषा और संस्कृति से जमीनी जुड़ाव
Facebook
© cartoondhun 2019