Santosh Patel / Artist - Omprakash Amritanshu
करोड़ों लोगों की भाषा भोजपुरी के लिए दिन – रात संघर्ष कर रहे हैं कवि – साहित्यकार संतोष पटेल । आर्य भाषा भोजपुरी शब्द का नामकरण बिहार का प्राचीन कस्बा भोजपुर के नाम पर हुआ । पर, आज तक इसे सरकार के रजिस्टर में भाषा का दर्जा नही मिला । जिसके लिए अनवरत संघर्ष जारी है । कवि – साहित्यकार – कलाकार अपने – अपने स्तर पर जमीनी युद्ध लड़ रहे है । एक हजार साल पहले से लोक की अपनी भाषा है भोजपुरी । यानी 7 वीं सदी की इस ऐतिहासिक भाषा को संवैद्यनिक मान्यता नही मिल रही है । अपनी मां की भाषा को उचित स्थान मिले । संतोष पटेल इसके लिए कुछ ज्यादा हीं संघर्ष करते हुए दिखते हैं ।
दुनिया की सबसे मीठी बोली जाने वाली भाषा है भोजपुरी । क्योंकि इसे भारत के अलावे करीब 8 देशों में बोली जाती है । नेपाल , फिजी , मॉरीशस , अमेरिका , त्रिनाडी टोबैगो , पाकिस्तान , बांग्लादेश और सूरीनाम में भी । करीब 20 करोड़ से भी ज्यादा लोग भोजपुरिया हैं । भारत मे बिहार , उत्तर प्रदेश , झारखंड , नेपाल में इसके बोलनिहार है । अब भारत का हर प्रान्त जैसे दिल्ली , मुम्बई भी इससे अछूता नही है । जहां भी जाओ भोजपुरिया की जमात खड़ी है ।
गुरु गोरखनाथ ने इस भाषा में गुरुबानी लिखा । तो वहीं संत कबीर दास की रचनाओं में भी भोजपुरी देख और पढ़ सकते हैं । भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपियर भी कहा जाता है । अनेक साहित्यकारों ने इसकी मान – मार्यादा बढ़ाई । अनगिनत व्यक्तियों का जीवन भोजपुरी के लिए समर्पित रहा ।
‘भोजपुरी जन जागरण अभियान ‘ का बैनर अपनी भाषा के प्रति काफी सजग है । समय – समय पर अपनी आवाज उठाते रहता है । जिसके , राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं संतोष पटेल । राष्ट्रीय स्तर पर भोजपुरी को आठवी अनुसूची में शामिल कराने की अभियान छेड़ चुके है । कभी जंतर – मंतर पर धरना प्रदर्शन करके । तो कभी साहित्य के मंच से । भाषा और संस्कृति की यह लड़ाई अब आगे निकल चुकी है । रुकने वाली नही । कहते हैं संतोष पटेल – ‘ भोजपुरी हमारी मातृभाषा है । हम यह लड़ाई तबतक जारी रखेंगे , जब तक सरकार नही सुनती ।’
संतोष पटेल का अभियान 2015 से जमीनी स्तर पर चल रहा है । यह संघर्ष अपनी मातृभाषा को उचित दर्जा देने को है । हम चाहते हैं आप इस कार्य में सफल हो । आज 4 मार्च कवि – साहित्यकार और एक योद्धा संतोष पटेल का जन्मदिन है । आपको जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ । आपका अभियान सफल हो । आपका संघर्ष उज्जवल हो ।
आपका प्यार हीं हमें लिखने के लिए उत्साहित एवं प्रेरित करता है । कृपया नीचे अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें ।
ओमप्रकाश अमृतांशु
कृपया हमसे Facebook और Twitter पर जुड़ें । धन्यवाद 🙏
हम cartoondhun व्यंग्य चित्रों की आँगन में आपका स्वागत करते हैं..
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.
संगीतकार मधुकर आनंद सिंगर बन मचा रहे हैं धमाल
ठहाका ! मारते लोग रविन्द्र भारती की दाढ़ी पर
अभिनेता सत्यकाम आनंद का caricature बना
आरा का लाल विष्णु शंकर का कमाल देखो
राजेश भोजपुरिया को मातृभाषा और संस्कृति से जमीनी जुड़ाव
Facebook
© cartoondhun 2019