Artist - Omprakash Amritanshu
सेमीफाइनल चुनाव से काँग्रेस में आई जान, भाजपा के खड़े हुए कान। दिसंबर 2018 का विधानसभा चुनाव किसी उत्सव से कम नही था। नेताओं के माथे का पसीना तलवों से निकल रहे थे। सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने जी – जान लगाया। आरोप-प्रत्यारोपो की आँधी आँखों मे धूल झोंकती रही। किसानों के कर्ज माफी से बेरोजगारों को काम देने जैसे मुद्दे सूखे पत्तों की तरह उड़ते रहे। कोई स्थानीय समस्याओं का ट्रिगर दबाने में व्यस्त था। कोई जात-पात का जहर घोल एक-दूसरे को बांटने में। कोई मंच से अपनी पार्टी को हिन्दू होने का प्रमाणपत्र बांट, हिन्दुत्व का राग अलापने में। किसी को सेक्युलर होने का दावा करते हुए, दिलचस्प अंदाज भी देखने को मिला ।
पांच में से तीन राज्यों में जीत कांग्रेस को मिली। भाजपा की मिट्टी हो गई गीली। ढ़ीली पड़ गई आम जनता की नब्ज पकड़ने वाली भाजपाई मशीनें। मोदी मंत्र षडयंत्र लगाने लगा लोगों को। स्टार प्रचारक आदित्य नाथ योगी की आवाज सवालो के घेरे में हीं रहा। हनुमान को जाति का प्रमाणपत्र दे बैठे। कैसे-कैसे उटपटांग भाषण मिला सुनने को। रिजल्ट मिला धूल चखने को।
वहीं वर्षों से बेजान काँग्रेस की जान में जान आई। भाजपा शासित प्रदेशों की डोर हाथ आई। भ्रष्टाचार के घेरे को तोड़, नए तेवर कलेवर में पार्टी आई है। राहुल गांधी के गाल पर लालिमा आई है। नई एनर्जी, नया उल्लास फिजा में छाई है। अभी तो सेमीफाइनल जीता है, फाइनल भी जीतने की बात दोहराई है।
जीत – हार का खेल यूँ हीं चलता रहेगा। आम जनता के कंधों पर बंदूक यूँ हैं तनता रहेगा। गरीब समस्यायों में उलझा रहेगा। नेताओं का रोजगार ऐसे हीं चलता रहेगा। बेरोज़गारी की लड़ाई में नौजवान ऐसे हीं नेताओं के लेमनचूस में उलझा रहेगा। किसान क़र्ज़ के बोझ से दबा रहेगा।
ओमप्रकाश अमृतांशु
हम cartoondhun व्यंग्य चित्रों की आँगन में आपका स्वागत करते हैं..
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.
संगीतकार मधुकर आनंद सिंगर बन मचा रहे हैं धमाल
ठहाका ! मारते लोग रविन्द्र भारती की दाढ़ी पर
अभिनेता सत्यकाम आनंद का caricature बना
आरा का लाल विष्णु शंकर का कमाल देखो
राजेश भोजपुरिया को मातृभाषा और संस्कृति से जमीनी जुड़ाव
Facebook
© cartoondhun 2019