Arvind Singh Rawat / Artist - Omprakash Amritanshu
आज एक ऊर्जावान , कर्तव्यवान एवं जुझारू व्यक्तित्व अरविंद सिंह रावत का जन्मदिन है। कर्म में निष्ठा रखने वाले व्यक्ति की बात हीं कुछ और होती है । उसकी आंखें सिर्फ लक्ष्य को देखती है । लक्ष्य को भेदना हीं उसका मुख्य लक्ष्य होता है । वह दुनियादारी की पचड़े से अपने आपको अलग – थलग कर लेता है । वह नही चाहता उसका एकाग्रचित्त भंग हो । ऊर्जावान , कर्तव्यवान एवं जुझारू अरविंद के मुखमंडल पर हमेशा सकारात्मक मुस्काने बिखरी होती है ।
वह मुसीबतों की परवाह किये बगैर आगे बढ़ने की कोशिश में लगा रहता है । उसके अंदर जज्बा होता है । एक अपनी विचार होती है । अपनी भावनाएं होती है । वह अपनी भावनाओं को अपने जज्बा से संवारने की सकारात्मक विचारों में डूबा रहता है । हमेशा ऊर्जावान होता है । कर्तव्यवान बन आने वाली पीढ़ी को जुझारू रूप से काम करने की प्रेणना देता है । अरविंद रावत उसी की श्रेणी में आते हैं ।
ऐसे व्यक्तित्व की चर्चा हमारे समाज मे खूब होती है । हमारे माता – पिता भी हमेशा से यही सिख देते रहे हैं । हमेशा ऊर्जावान रहो । कर्तव्यवान लोगों के साथ रहो । किसी काम को जुझारू रूप से तबतक करो , जबतक पूरी न हो जाय । क्योंकि ऐसे लोग हर बाधाओं को चीरते हुए आगे निकल जाते है । जिस तरह सूर्य बादलों को चितरे हुए हमें प्रकाश देता है । ऐसे जुझारू लोग जहां भी जाते हैं , अपनी पहचान छोड़ जाते हैं ।
ऐसे हीं है हमारे अरविंद रावत । ऊर्जा से भरपूर । अपने काम को निष्ठापूर्वक करते हुए देखे जाते है । गीता में भी कहा गया है – ‘ कर्म हीं प्रधान है ‘ । गहरी निष्ठा से कर्म करते जाओ । फल उसके अनुसार हीं आएगा । उसी व्यक्ति के गुण गाये जाते हैं जो कर्तव्यवान होते है । जिसने अपने काम को पूरी निष्ठा से की हो । जो जुझारू रूप से हर काम को अंजाम तक पहुंचाया हो । ऐसे व्यक्ति की समाज हर जगह चर्चा होती है । आगे चलकर वही व्यक्ति आदर्श बनकर हमारे सामने साक्षात होता है ।
गढ़वाल के पहाड़ी गाँव में जन्म होता है । कुछ वर्षों बाद हीं दिल्ली में प्रवेश । यानी बचपन में हीं उस मिट्टी को अलविदा । पहाड़ों के खेल छोड़ , आधे बचपन का खेल दिल्ली में खेला । यहीं की मिट्टी में खेल – कूदकर बड़ा हुआ । पढ़ाई – लिखाई किया । ग्रेजुएट हुआ । फिर , ग्राफिक्स डिजाइन की पढ़ाई की । और , जुट गए नए – नए डिजाइन बनाने की तैयारी में ।
एक सवाल के जवाब में कहते है अरविंद – ‘ ग्राफिक्स का काम भी बहुत उलझा हुआ काम है । दस डिजाइन तैयार करो तो एक पसंद आती है । उसमें भी ये नही , तो वो नही । लेकिन मैं भी पीछे नही हटता संघर्ष करने से । पूरी ऊर्जा समेट कर करते रहता हूँ । जुझारू रूप से लगा रहता हूँ । और अंत मे डिजाइन को अप्रूव करवा हीं लेता हूँ ।’
अरविंद एजुकेशनल किताबों के डिजाइन बनाते है । प्राइवेट कंपनी नोयडा में कार्यरत हैं । हमें गर्व है कि हमारे बीच अरविंद जैसे व्यकितत्व है । जिसे अपने कर्तव्यबोध से हम सभी को ऊर्जावान बनाता है । अपनी जुझारूपन से हमें भी निष्ठावान बनाता है ।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं । आपका प्रगति पथ अग्रसर हो ।
आपका प्यार हीं हमें लिखने के लिए उत्साहित करता है। कृपया नीचे अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें ।
ओमप्रकाश अमृतांशु
कृपया हमसे Facebook और Twitter पर भी जुड़ें । धन्यवाद 🙏
हम cartoondhun व्यंग्य चित्रों की आँगन में आपका स्वागत करते हैं..
Happy Birthday Arvind🎉
Happy birthday Arvind. Stay blessed
Happy Birthday Arvind.
Wish you a very Happy Birthday Arvind 🙂
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.
संगीतकार मधुकर आनंद सिंगर बन मचा रहे हैं धमाल
ठहाका ! मारते लोग रविन्द्र भारती की दाढ़ी पर
अभिनेता सत्यकाम आनंद का caricature बना
आरा का लाल विष्णु शंकर का कमाल देखो
राजेश भोजपुरिया को मातृभाषा और संस्कृति से जमीनी जुड़ाव
Facebook
© cartoondhun 2019