Artist- omprakash amritanshu
स्याही वाली उंगली की सेल्फी लिये जा रहा हूँ ।
मत पूछो आज मैं कितना दीवाना हुए जा रहा हूँ ।।
आज बहुत खुश है भूखना । अभी-अभी मतदान केंद्र से बाहर आया है । उंगली पर लगी स्याही सबको दिखाया है । खुशी सिर्फ बाहर से नही अंदर से भी झल-झल झलक रही है । शायद वोट देने की ललक बहुत दिनों से रही है । बार-बार निहार रहा है। शर्मा रहा है । लजा रहा है । जैसे प्रेमिका से प्रेम कर अभी लौट रहा है ।
लम्बी डेग भरते हुए सीधे मेरे पास आया । मैंने पूछा- क्या हुआ सब ठीक तो है ? लाल क्यों हुआ तेरा चिक है ? मैंने उसका मोबाईल उसके हाथों में थमाया । उसके चेहरे को और नजदीक से पढ़ पाया ।
पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव का वोट नही दे पाया था भूखना। कारण कि बार-बार बच्चों को लेकर दिल्ली से आना मुश्किल था । ग़रीबी की मार झेलते हुए , खुश था भूखना इस खेल से खेलते हुए । इस बार गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को लेकर आया है । मतदान करने का लुफ्त दिल से उठाया है ।
स्याही लगी उंगली की बात है निराली भैया । नेताओं के चेहरों पर खिल जाती है लाली । एक मत से कोई जीत जाता है , कोई हार जाता है जंग । कितने औंधे मुहँ गिरते हैं , कितने जम कर मनाते हैं उमंग । सबसे पहला कि लोकतंत्र की शक्ति है वोट । दूसरा कि हम जन सधारणों की हस्ती है वोट । वर्ना कौन हमें पूछे कि कौन हो आप । चाहे कितना भी करो समस्याओं का विलाप । सुनने वाला कोई नही होता । यह अधिकार अगर हमारे पास नही होता । एक – एक वोट से सरकारें बनती भी है और गिरती भी है ।
शुरू हुआ तो नेताओं की तरह रुकने का नाम हीं नही ले रहा था भूखना । हालांकि वैसे देखा जाय तो किसी सरकार से कभी खुश नही दिखा । हमेशा सरकारों की शिकायत करते हीं देखा है हमने । परंतु आज इसे क्या हो गया है ? मेरे मन मे विचारों के कई तरंगे उतपन्न हो रहे थे । साथ मे कुछ आशंकायें भी ।
मैंने कहा – अब बस भी करो भाई। थोड़ी रहम करो । ये सब तो हम भी जानते हैं । तभी तो जान लगते हैं । ये बताओ तूने वोट किसको दिया । कौन से बटन को दबा दिया । किसके झोली में स्याही वाली उंगली दान करके आ गये । किसका हाथ मजबूत करके आ गये । जरा हमें भी तो बताओ । बताओ – बताओ । उसने मेरी बातों को अनसुना कर मोबाईल से सेल्फी लेने में व्यस्त होने लगा ।
सेल्फी जा मजा लो कब , पहले वोट डाल दो तब । मतदान करके उत्सव मनाओ । सेल्फी लेकर पहचान बनाओ । इधर आओ भैया तुम भी । दोनों एक फोटू में कैद हो जाते हैं । लोग आजकल यही तो कर रहें हैं । यही कारण है कि लोग सोशल मीडिया के ज़रिये समाज में हिट हो रहे हैं । सबसे पहले अपने आप को सोशल मीडिया में फिट कर रहें हैं । हम भी फोटो फेशबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपलोड करेंगे । लोग हमें भी देख like और comments करेंगे । देश के सच्चे नागरिक होने जा ये भी एक पहचान है । वोट देना हमारे लिए सम्मान की बात है । – बकर – बकर बोलता रहा भूखना ।
मैं भी सुनता रहा । उसके मिजाज के रंग को गुना भाग करता रहा । इसी क्रम में एक – दो फोटो हमारे साथ भी उसके मोबाइल में समा गई ।
मैं फिर पूछ बैठा वही सवाल । बताओ तो किसे अपना मत दान करके आ गये ?
बोला – इस बार थोड़ा गंभीर होकर । भैया दोस्ती अपनी जगह और वोट की बात अपनी जगह । अपना मतदान सुरक्षित रखना भी हमारा अधिकार है । यही असली मतदाता होने की पहचान है । परिणाम स्वरूप तभी तो हम मतदाताओं की मान है । माफी चाहता हूं नही बता सकता । ये राज की बात है इसे नही खोल सकता । जा रहा हूँ ।
चला गया हमें उपदेश देके । जैसे स्याही वाली उंगली से उंगली करके ।
आपका प्यार हीं हमें लिखने के लिए उत्साहित करता है।कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें ।
ओमप्रकाशअमृतांशु
हम cartoondhun व्यंग्य चित्रों की आँगन में आपका स्वागत करते हैं..
Jiya ho raja
Thanks
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.
संगीतकार मधुकर आनंद सिंगर बन मचा रहे हैं धमाल
ठहाका ! मारते लोग रविन्द्र भारती की दाढ़ी पर
अभिनेता सत्यकाम आनंद का caricature बना
आरा का लाल विष्णु शंकर का कमाल देखो
राजेश भोजपुरिया को मातृभाषा और संस्कृति से जमीनी जुड़ाव
Facebook
© cartoondhun 2019