Madhukar Anand / Artist- Omprakash Amritanshu
” सुना है अब सिंगर बनकर गायकी में भी धमाल और बवाल मचा रहे हैं संगीतकार मधुकर आनंद । बात सही है का ? कनफर्म कर रहे हैं । ऊ त भगेलुआ हमको बताया । अश्लील गाना गाने वालों के दिल में बवाल के आग सुलगा रहे हैं । ह त बदलाव अइसहीं नू होता है जी । पहिले चिंतक को आगे के रास्ता पर चलना पड़ता है । फिर नू पीछे – पीछे ओर रास्ता पकड़ते है । लगता है अब भोजपुरी संस्कृति की छवि चमकने वाली है । ई नेक काम की शुरुआत मधुकर से हीं होने वाली है क्या ? हमको नहीं मालुम था । कि आजकल मधुकर आनंद संगीतकार से सिंगर बन कर धमाल मचा रहे हैं ।”
बीच – बीच में सांस गहरी सांस ले रहे थे । फिर शुरू हो जाते जग्गू चाचा । हम संगीतकार मधुकर आनन्द की छवि यानी चित्र बनाने में व्यस्त थे । जग्गू चाचा तभी आ धमके थे । वैसे जग्गू चाचा भी पहले लोकगायक कहलाते थे । चैता – फगुआ खूब गाते थे । गांव से जवार तक धमाल मचाने में अव्वल थे । इनके हर प्रोग्राम में बवाल होना कोई बड़ी बात नहीं थी ।
नया अंदाज और नई सुरीली आवाज है । फिर क्यों न हो धमाल ? मधुकर आनंद के लिए आनंदित आज है । आज इनके ह्रदय में हिंदी भी है और भोजपुरी भी । संगीतकार के साथ – साथ गायकी क्षेत्र में भी नाम जुड़ी है । इनके मधुर आवाज का नया धमाल है । बदलाव का नया बवाल भी । कुछ लोग अचंभित है । कुछ उत्साहित । वहीं कुछ लोग चुटकी लेते हुए लगाा रहे हैं ठहाका । जो लोग ईख समझ कर चुस रहे थे डाठा ।
आरा का लाल मधुकर आनन्द का देखो धमाल । भोजपुरी गायकी में कदम रखते मचा बवाल । अभी तो आडियो से हुई है शुरुआत । वीडियो आते हीं होगी अश्लील गीतों की मात । लोगों के दिलों में जगी है नई आस । जो लोग फुहर गीतों को सुन हो चुके थे निराश । मौका है अच्छे गीतों की रचना की जाए । एक सुन्दर भोजपुरी की कल्पना की जाए ।संगीतकार मधुकर आनंद की पहल कामयाब होगी । हमें लगता है यही फूहड़ता की जवाब होगी ।
आज संगीतकार और गायक मधुकर आनंद का जन्मदिन है । हम आपके मंगल जीवन की कामना करते हैं ।
आपका प्यार हीं हमें लिखने के लिए उत्साहित करता है। कृपया नीचे अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें ।
ओमप्रकाश अमृतांशु
कृपया हमसे Facebook और Twitter पर भी जुड़ें । धन्यवाद 🙏
हम cartoondhun व्यंग्य चित्रों की आँगन में आपका स्वागत करते हैं..
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.
संगीतकार मधुकर आनंद सिंगर बन मचा रहे हैं धमाल
ठहाका ! मारते लोग रविन्द्र भारती की दाढ़ी पर
अभिनेता सत्यकाम आनंद का caricature बना
आरा का लाल विष्णु शंकर का कमाल देखो
राजेश भोजपुरिया को मातृभाषा और संस्कृति से जमीनी जुड़ाव
Facebook
© cartoondhun 2019