Artist - Omprakash Amritanshu
जब हुआ पुलवामा अटैक , प्रधानमंत्री मोदी जी थे शूटिंग में व्यस्त । दरिया में कर रहे थे नौका विहार । पुलवामा में हुआ आतंकियों का सेना पर प्रहार । कांग्रेस ने आरोप लगाया है , पूरे देश को बताया है । ईधर प्रधान चाय – नाश्ता कर रहे थे । ऊधर जवानों के चिथड़े हवा में उठ रहे थे । गम का माहौल था और पसरा था चारों तरफ सन्नाटा । नही था इनका कोई अता – पत्ता । दु:ख व्यक्त किया सबसे पहले हमने । ये पीड़ा थी भयंकर असहनीय । जिम कॉर्बेट उत्तराखण्ड की वादियों में सैर कर रहे थे । सैनिक शहीद होकर जमीन पर पड़े हुए थे । देश कर रहा था इतंजार , प्रधानमंत्री गरजेगें आज की रात । लेकिन अफ़सोस कि …
देख देश के ग़ुस्से की जलती हुई लपटों को , प्रधानमंत्री ने जारी किया संदेश को । “ सेना को खुली छुट दे दी गई है । पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन MFN की दर्जा छीन ली गई है । हमारी सेना तय करेगी । पुलवामा का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी । तारिख क्या हो । स्वरूप कैसा हो । कौन सी जगह पर पाकिस्तान को ढ़ेर करेगी । “
वीर रस के भाषणों का लेप धायल हुए देश के भावनाओं पर चढ़ाया जा रहा है । उबले हुए लाल ख़ून को राजनैतिक रंग में रंगा जा रहा है । शहीदों की शहादत बेकार नही जाएगी । इस पाठ को पढ़ाया जा रहा है । लोगों को सब्र की डोर थमाकर चुनावी समर में उतारने की भरपूर कोशिश हो रही है । इस काम में मीडिया भी अब कूद पड़ा है ।
प्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी पहले पाकिस्तान को शूट करो । फिर आपना शूटिंग करो चाहे शाटिंग करो । ये ऊँट कब तक आएगा , हमारे पहाड़ जैसे हौसले के सामने ? क्यों और कब तलक हमें शहीद करता रहेगा ? और आख़िर कब तक हम शहादत के आँसु से अपने पुरूषार्थ को गीला करते रहेगें ? क्योंकि शहीदों के परिजनों की आँखों से दु:ख की दरिया बह रहा है । आप तो रैलियों में व्यस्त दिख रहे हो । निष्कर्ष कि सेना को खुली छुट दे दी , लेकिन ये बात अभी तक दिखी नही ।
कहीं ऐसा न हो जवानों की शहादत हमारी आदत बन जाए । हम पाकिस्तान – पाकिस्तान चिल्लाते रह जाए । आप राज नेता लोग चुनावी रैली और शूटिंग करते रह जाए । सबसे बड़ी बात कि हमारी वीर गाथाएँ हवा – हवाई न बन कर जाए ।
इस बार मन की बात में शूटिंग करने का अनुभव जरूर सुनाईएगा । माने ऐसे हीं कह रहे हैं …
आपका प्यार हीं हमें लिखने के लिए उत्साहित करता है । कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें ।
ओमप्रकाश अमृतांशु
हम cartoondhun व्यंग्य चित्रों की आँगन में आपका स्वागत करते हैं..
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.
संगीतकार मधुकर आनंद सिंगर बन मचा रहे हैं धमाल
ठहाका ! मारते लोग रविन्द्र भारती की दाढ़ी पर
अभिनेता सत्यकाम आनंद का caricature बना
आरा का लाल विष्णु शंकर का कमाल देखो
राजेश भोजपुरिया को मातृभाषा और संस्कृति से जमीनी जुड़ाव
Facebook
© cartoondhun 2019